चमोली में महिला ट्रैकर को यूं खींच लाई मौत, एक ही पल में थम गई सांसे

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 09:50 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में महिला ट्रैकर की मौत हुई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक द माउंटेन ट्रेक कंपनी का बेंगलुरु से सात सदस्यीय टूरिस्ट दल यहां आया हुआ था। जिसमें कर्नाटक की एक महिला ट्रैकर भी शामिल थी। इसी बीच देवाल के वाण-गैरोली ट्रैक पर महिला के सीने में अचानक दर्द हुई। वहीं, उसकी मौत हो गई।

यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की है। जब सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग में आ रहे थे। इसी बीच गैरोली से करीब दो किमी चलने के बाद महिला ट्रैकर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। वहीं, महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृत महिला के पति राजेंद्र भी मौजूद थे।

द माउंटेन ट्रेक कंपनी के बेस कैंप इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि गैरोली के पास महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत हुई। महिला के शव को पैदल चलकर ही वाण तक पहुंचाया गया। वहां से बेस कैंप लोहाजंग तक लाया गया। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News