Pithoragarh News: बोल्डरों की चपेट में आने से चालक की मौत, आदि कैलाश मार्ग भी प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 10:14 AM (IST)

 

पिथौरागढ़/नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट में सोमवार को भारी भरकम बोल्डरों की चपेट में आने से एक एक्सकैवेटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इससे आदि कैलाश मार्ग भी प्रभावित हुआ है।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़-गूंजी मार्ग पर तवाघाट के पास सड़क के निर्माण कार्य चल रहा था। जेसीबी और मशीनें काम पर लगी हुई थीं। इसी दौरान यकायक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर गिरने लगे। एक्सकैवेटर मशीन उसकी चपेट में आ गई। मशीन चालक भी मलबे में दब गया। घटना की सूचना मिलते ही राज्य पानागढ़ से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), धारचूला से पुलिस बल और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य चलाया गया।

एक्सकैवेटर चालक श्याम लाल निवासी सालवा, तहसील सलवान, चंबा, हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया गया है। मशीन को भी नुकसान पहुंचा है। भारी भरकम बोल्डरों के आने से आदि कैलाश यात्रा मार्ग भी प्रभावित हुआ है। मार्ग को खोलने और मलबा हटाए जाने का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News