देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे CM योगी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:32 AM (IST)

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। वहां से सीएम योगी हेलीकाप्टर के माध्यम यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे है।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के मुताबिक सीएम योगी यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव में मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि यूपी के सीएम यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव स्थित मां गढ़वासिनी मंदिर पहुंचे चुके है। जहां लोगों ने ज़ोर शोर के साथ उनका स्वागत किया। वहीं, योगी आदित्यनाथ द्वारा पूजा अर्चना जारी की गई है।

PunjabKesari

समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया है। 

PunjabKesari

वहीं, इस मौके पर सीएम योगी के साथ में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News