रुद्रपुर में छठ पूजा की धूम, व्रत धारी महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की सुख समृद्धि की कामना

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 09:25 AM (IST)

उधम सिंह नगर : उत्तराखंड में छठ पर्व की धूम मची हुई है। इसके चलते लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच रुद्रपुर में भी छठ पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल रहा और लगातार लोकगीत बजते रहे। बता दें कि बीते गुरुवार को छठ पूजा के तीसरे दिन व्रत धारी महिलाओं ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शुक्रवार की सुबह को  व्रतधारी महिलाओं के द्वारा उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया गया। इसके साथ ही चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा का समापन हो जाएगा। बता दें कि उधम सिंह नगर में पूर्वांचल समाज के लाखों लोग निवास करते है। इसी कारण शहर से लेकर गांव तक छठ पूजा का आयोजन किया गया है। इसके चलते बीते गुरुवार को रुद्रपुर के कल्याणी नदी, झील, फूल सुंगा तीनपानी छठ घाट पर दोपहर से ही भारी भीड़ जमा हो गई थी और शाम को निर्धारित समय पर सैकड़ों व्रत धारी महिलाओं ने पूजा अर्चना करके डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

बता दें कि इस अवसर पर वृत्ति महिलाओं ने कृत्रिम कुंड में डुबकी मारकर अपने पुत्रों के साथ परिजनों की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान पूरी तरह भक्ति मय माहौल रहा और लगातार लोकगीत बजते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News