Chardham Yatra 2025: यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां बनाए जाएंगे अस्थाई बस स्टेशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 12:17 PM (IST)

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में उत्तराखंड परिवहन निगम चारधाम यात्रा 2025 के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम द्वारा अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को यातायात संबंधी सुविधाएं मिलेगी।

रुड़की बस डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने जानकारी दी है कि चारधाम यात्रा के दौरान कई यात्री बाईपास के रास्ते से होकर उत्तराखंड आते हैं। वहीं, बाईपास पर बस स्टेशन नहीं होने के चलते लोगों को बस लेने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोर कॉलेज से नारसन बॉर्डर तक 7 अस्थाई बस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, आगे एजीएम ने कहा कि नगला इमरती बाईपास, कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर के पास, नारसन के पास, मंगलौर गुड़ मंडी और अब्दुल कलाम चौक के पास अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य संभावित स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News