Champawat News...गहरी खाई में गिरी बरातियों से भरी जीप, दो की मौत; 3 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 08:59 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जानकारी दी है कि दुर्घटना दोपहर बाद करीब तीन बजे बिल्देधार में हुई। जब टनकपुर से पुल्लाहिंडोला जा रही बारात में शामिल जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान आकाश महर और मोहित महर (दोनों 20 साल) के रूप में हुई है। दोनों टनकपुर के उचौलीगोठ के रहने वाले थे।

गणपति ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चालक भी शामिल है। चालक विजय रावत उधमसिंह नगर जिले के खटीमा का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News