Chamoli:नीलकंठ ट्रैक पर फंसे 4 विदेशी पर्यटक, SDRF ने कड़ी मशक्कत से किया सकुशल रेस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 11:08 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में नीलकंठ ट्रैक पर 4 विदेशी पर्यटकों के फंसने का मामला सामने आ रहा है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चारों विदेशी पर्यटकों का सकुशल रेस्क्यू किया है।

जानकारी के अनुसार बीती 08 अक्टूबर की देर रात्रि थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गए हैं। जिनकी सर्चिंग एवं रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उक्त ट्रैकर्स की सर्चिंग हेतु नीलकंठ ट्रैक पर रात के अंधेरे में सर्चिंग अभियान चलाया। इसी के साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद 4 विदेशी पर्यटकों को नीलकंठ ट्रेक पर ढूंढ लिया गया। जिसके उपरांत उन्हें सकुशल बद्रीनाथ लाया गया।

बता दें कि रेस्क्यू किए गए विदेशी पर्यटकों में जोसेफ (56 वर्ष) निवासी स्पेन,पाउलो (39 वर्ष) निवासी ब्राजील, रोड्रिगो (38 वर्ष) निवासी ब्राजील,डैनीलो (43 वर्ष) निवासी ब्राज़ील शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News