उत्तराखंड में नोएडा के यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त,मची चीख-पुकार; हादसे की ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:31 PM (IST)

टिहरीः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जहां नोएडा के यात्रियों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दरअसल, कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। हादसे के दौरान कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पंतगांव के पास हुआ है। जहां रविवार को नोएडा के एक परिवार की कार सड़क पर पलट गई। मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी को कार से बाहर निकाला। जबकि इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से कार को सीधा किया। गनीमत रही कि सभी यात्री (परिवार के सदस्य) सुरक्षित है। बताया गया कि चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलटी है।

पुलिस के मुताबिक नोएडा निवासी अनुभव प्रसाद डिमरी पुत्र वीरेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ श्रीनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर उनकी कार हादसे का शिकार हुई है। जिसकी वजह चालक को नींद आना पाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News