Uttarakhand News... BJP निकायों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी, संगठनात्मक तैयारी की पूरी

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 11:20 AM (IST)

चम्पावत/नैनीतालः पूर्व सांसद और उत्तराखंड बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निकायों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। चम्पावत दौरे पर आए पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार जैविक प्रमाणीकरण के जरिए किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि सभासद से लेकर निकायों के प्रमुखों तक नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। इसके लिए भाजपा ने संगठनात्मक तैयारी कर ली है। पूर्व सांसद पासी ने दावा किया कि भाजपा 10 जुलाई को होने वाली दोनों (बद्रीनाथ और मंगलौर) विधानसभा सीटों के उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लगातार जनहित में काम कर लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।

वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा से तीर्थाटन के जरिए अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है। ऑलवैदर रोड के विस्तार से यात्रा सुगम हुई है। दिल्ली-देहरादून का सफर अब दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जल्द ही कर्णप्रयाग तक ट्रेन पहुंच जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News