उत्तराखंड में VIP घाट पर स्नान करने पहुंचीं थी भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, आखिर ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठी; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:38 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में वीआईपी घाट पर स्नान करने पहुंचीं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव सुर्खियों में आ गई है। वह यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष है। सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन वीआईपी घाट पर स्नान के बाद लौट रही थी। तभी कुछ पत्रकारों ने उनसे तलाक के संबंध में सवाल किया। जिससे नाराज होकर अपर्णा यादव भड़क उठी। तभी सुरक्षाकर्मी उन्हें छाते की ओट में लेकर जाते दिखाई दिए।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेत्री अपर्णा यादव शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची थी। जहां बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वीआईपी घाट पर स्नान करने गई थी। वीआईपी घाट से निकलते समय पत्रकारों ने उनसे तलाक के बारे में पूछ लिया। जिस पर वह भड़क गई। अपर्णा यादव ने पत्रकारों पर स्नान के दौरान उनका अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उनके साथ गलत तरीके से बात की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
