उत्तराखंडः भाजपा विधायक अरविंद पांडे के भाई पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 01:20 PM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड के भाजपा विधायक अरविंद पांडे के भाई पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी किरायानामा बनाकर पीड़ित की जमीन हड़पने का प्रयास किया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा है। इस धोखाधड़ी मामले में उनके साथ अन्य तीन लोगों के नाम भी सामने आए है। पुलिस ने भाजपा नेता और नामी व्यापारी संजय बंसल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित व्यापारी संजय बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के भाई ने उनके साथ जमीन की धोखाधड़ी की कोशिश की है। आरोप है कि गांव मुंडिया पिस्तौर में उनकी भूमि को जबरन अपना बता रहें है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया गया कि उन्होंने इस जमीन को अरविंद पांडे के जीजा जेपी तिवारी को काम करने के लिए दे रखी थी। लेकिन, अब आरोपियों (जीजा और भाइयों) ने इस जमीन को हड़पने के लिए फर्जी किरायानामा तैयार किया हुआ है। उन्हें वहां आने से भी मना किया गया है।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा विधायक अरविंद पांडे के जीजा जेपी तिवारी, भाई देवानंद पांडे, मोहन पांडे, किशन पांडे निवासी मोहल्ला माजरा बख्श के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर जमीन हड़पने का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News