अंकिता भंडारी केसः मामले में कथित VIP के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी ने कराया
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 03:58 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से अहम खबर सामने आ रही है। जहां अंकिता भंडारी मामले में कथित वीआईपी (VIP) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंकिता भंडारी हत्या मामले में एक और नया मोड़ आया है। पद्मभूषण पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने कथित वीआईपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस महानिदेशक को शिकायत के बाद देहरादून वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शुक्रवार को अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
