ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद BJP ने व्यक्त किया शोक, सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 09:12 AM (IST)

देहरादूनः ओडिशा में हुए भीषण रेल दुर्घटना (Odisha Train Accident)के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शोक व्यक्त करते हुए अपने महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत, होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। साथ ही, हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम रखे हैं।
इस संबंध में शनिवार को पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि यह दुर्घटना हुई काफी दुखद है, जिसके लिए पार्टी की ओर से ईश्वर से दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
वहीं मीडिया प्रभारी ने बताया कि हताहतों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी कार्यक्रमों को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त