कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर BJP की राजनीति में सर्वत्र फैल चुका है
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 12:44 PM (IST)
उत्तराखंड/नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इस पार्टी की राजनीति में भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर ऊपर से नीचे तक फैल चुका है। उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्ता का संरक्षण किस ‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति' को बचा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कानून सबके लिए बराबर कब होगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में कहा कि देश भर में भाजपा की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता का दुरुपयोग भाजपा की राजनीति का मूल मंत्र बन चुका है। भाजपा के काम करने के तरीके में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यम वर्ग की जिंदगी सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह गई है और विकास के नाम पर केवल वसूली तंत्र चल रहा है। उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में कई राज्यों में हुई घटनाओं की मिसालें भी दीं।
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन आज भी सवाल वही है कि सत्ता का संरक्षण किस‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति'को बचा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कानून सबके लिए बराबर कब होगा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड एवं पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले पर उन्होंने कहा कि पूरा देश देख चुका है कि कैसे सत्ता के गुरूर में अपराधियों को बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि पहाड़ काटे जा रहे हैं और जंगल उजाड़े जा रहे हैं, जिससे जनता को बदले में केवल धूल, प्रदूषण और आपदा मिल रही है। खांसी के सिरप से बच्चों की मौत, सरकारी अस्पतालों में नवजातों की स्थिति और सरकारी स्कूलों की गिरती छतों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की सीधी मार है।
