BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए भरा पर्चा... प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 02:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बागेश्वर कलेक्ट्रेट में पर्चा भरने के दौरान दास के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद थे। पार्वती दास बागेश्वर के विधायक और कैबिनेट मंत्री दिवंगत चंदन राम दास की पत्नी (विधवा) हैं।
चंदन राम दास की इस साल अप्रैल में बीमारी के कारण मृत्यु होने की वजह से यह उपचुनाव हो रहा है। चंदन राम दास भाजपा के टिकट पर इस सीट से 2007 से लगातार विधायक चुने गए और पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभाते हुए उनकी मृत्यु हुई। भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि दिवंगत रामदास की जीवनसंगिनी होने के कारण पार्वती अपने पति के सभी सामाजिक और संगठनात्मक कार्यों से जुड़ी रही हैं और विश्वास है कि दास के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए जनता उन्हें अवश्य विजयी बनाएगी। कांग्रेस ने बागेश्वर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर रविवार को पार्टी में शामिल हुए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उनके पार्टी प्रत्याशी बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन बृहस्पतिवार है। पांच सितंबर को मतदान होना है और मतगणना 8 सितंबर को होगी।