देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का Alert,मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:08 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य में बारिश का असर कम दिख रहा है। जबकि पहाड़ी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि प्रदेश भर में सात जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषकर यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखे।