पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रत्याशी कीरत सिंह रावत पार्टी को छोड़ भाजपा में हुए शामिल
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 10:08 AM (IST)

पौड़ीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल्हाड़ सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कीरत सिंह रावत पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि कीरत सिंह रावत सतपुली ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ-साथ कुल्हाड़ सीट से पार्टी समर्थित प्रत्याशी भी घोषित किए गए थे। लेकिन, नामांकन के बाद उन्होंने बिना पार्टी को सूचित किए अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी के महेंद्र राणा के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कहा कि यह कृत्य कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध है। अगर उन्हें चुनाव नहीं लड़ना था तो उन्हें पार्टी से टिकट की मांग ही नहीं करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए कीरत सिंह रावत को सभी पदों से हटाने के साथ ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी विरोधी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।