पूर्व नगर अध्यक्ष एमए राहुल को पार्टी से किया निष्कासित, जानिए पीछे की वजहः Udham Singh Nagar
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:28 AM (IST)

उधम सिंह नगरः पूर्व नगर अध्यक्ष एमए राहुल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने यह कार्रवाई की है। बताया गया एमए राहुल को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बाहर निकाला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एमए राहुल को बसपा पार्टी से बाहर किया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर एमए राहुल को निष्कासित किया है। बताया गया कि उन्हें कई बार पार्टी में अनुशासन बनाये रखने के लिए कहा गया। लेकिन, उनकी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया असहनीय हो चुका था। जिस पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।