उत्तराखंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 बांग्लादेशी और उनकी मदद करने वाले दो भारतीय गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 03:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए जारी सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने देहरादून और हरिद्वार में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशियों तथा उनकी सहायता करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बिष्ट ने यहां बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी), स्थानीय अभिसूचना इकाई व क्लेमनटाउन थाने से एक संयुक्त टीम ने शनिवार को की गई कार्रवाई के दौरान क्लेमनटाउन क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस रोड पर लेन नंबर 11 में रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय (35), शेम राय (33) उसकी पत्नी लिपि राय (27), मुनीर चन्द्र राय उर्फ उज्ज्वल (30), मुनीर का भांजा कृष्णा उर्फ संतोष (28) तथा उनके साथ मौजूद चार नाबालिग बांग्लादेशी बच्चों के अलावा उनके साथ रह रही एक भारतीय महिला पूजा रानी (28) व एक भारतीय नाबालिग बच्चा मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कोई भी बांग्लादेशी नागरिक वैध दस्तावेज जैसे पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत नहीं कर पाया। मुनीर के पास से बिहार व पश्चिम बंगाल के पते वाले दो अवैध आधार कार्ड तथा बिहार का फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र बरामद हुआ, जबकि कृष्णा उर्फ संतोष व निर्मल राय से बांग्लादेश के पहचान पत्र मिले। उन्होंने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिको को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने तथा पूजा रानी को षड्यंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 338, 336(3), 340(2), 318(4), 61(2) तथा पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 3/12/14 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चार बांग्लादेशी नाबालिग बच्चों को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News