Uttarakhand में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 110 अवैध मदरसों पर लगाया ताला

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 01:00 PM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसके चलते पूरे उत्तराखंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि प्रदेशभर में अभी तक अवैध रूप से चल रहे 110 मदरसों को सील कर दिया है।

दरअसल, उत्तराखंड में कई मदरसे बिना अनुमति पत्र और जरूरी दस्तावेज के संचालित किए जा रहे है। ऐसे में धामी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए सख्त रूख अपना लिया है। वहीं, प्रशासन द्वारा जांच में पाया गया कि कई मदरसों के पास शिक्षा विभाग से कोई मान्यता नहीं थी। साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक कई मदरसों में अराजक और असुरक्षित माहौल भी देखने को मिला। ऐसे में इन मदरसों को सील कर दिया गया है।

बता दें कि बृहस्पतिवार को उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसों को सील किया गया। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी तरह का विरोध या बवाल न हो। अधिकारियों ने बताया कि सभी मदरसों को सील कर दिया गया है और अब आगे की जांच की जाएगी। जबकि इससे पहले देहरादून और पौड़ी में 92 मदरसों को सील किया जा चुका है। अब तक पूरे उत्तराखंड में 110 मदरसों को सील किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News