चकराता में बड़ा हादसाः पर्यटक समेत दो को यूं खींच ले गई मौत, फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 10:19 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में स्थित एक झरने में सोमवार को पहाड़ से एक पेड़ गिर गया। जिससे उसमें नहा रही दिल्ली की एक पर्यटक समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम को पर्यटक स्थल ‘टाइगर फॉल' में तब हुआ जब अचानक एक पेड़ झरने में आ गिरा और उसकी चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली की रहने वाली अलका आनंद (55) तथा चकराता के ही रहने वाले गीतराम जोशी (38) के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News