उत्तरकाशी में भयानक हादसाः गहरी खाई में गिरने से महिला की मौत, पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:36 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भयानक हादसा हुआ है। जहां पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से महिला खाई में गिरी है। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव खाई से बाहर निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड में हुई है। जहां पहाड़ी से अचानक बोल्डर और मलबा आने के कारण महिला उसकी चपेट में आकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत की सूचना है। इस घटना की जानकारी पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस शव का पंचनामा भर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना में मृतका की पहचान 56 वर्षीय लज्जा देवी निवासी तुनालका गांव के रूप में हुई है। महिला जंगल में घास काटने गई थी। इसी बीच पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से महिला की खाई में गिरने से मौत हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है।