उत्तराखंड में फिर हुआ हादसा! यात्रियों की बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत,मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:21 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में हादसा हुआ है। यहां यात्रियों की बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार को कंडीसौड़ छाम थाना क्षेत्रांतर्गत कमांद के कोटीगाड के समीप हुआ है। यहां ऋषिकेश से यमुनोत्री यात्रियों को ले जा रही बस की तेल के टैंकर से टकर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जानकारी जुटाई। साथ ही यात्रियों का हालचाल जाना। पुलिस ने मौके पर बस चालक और टैंकर चालक के बीच विवाद को भी सुलझाया। इसके बाद यात्रियों को यमुनोत्री के लिए रवाना किया।