अज्ञात वाहन ने कैंटर को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 1 युवक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 03:24 PM (IST)

Udham Singh Nagar News: जनपद उधम सिंह नगर में स्थित काशीपुर में बृहस्पतिवार को भीषण हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन ने कैंटर को जोरदार टक्कर मार दी। साथ ही मौके पर भाग निकला। हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य एक घायल हो गया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा बृहस्पतिवार को आईटीआई थाना क्षेत्र में ढिल्लन ढाबे के पास हुआ। जहां अज्ञात वाहन ने कैंटर को टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कैंटर चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि कैंटर चालक पशुचारा लादकर देहरादून से धर्मगढ़ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बता दें कि हादसे में मृतक की पहचान शहबान (38) पुत्र काशिफ निवासी सहसपुर देहरादून के रूप में हुई है। शहबान स्वयं अपना कैंटर चलाने का काम करता था। वहीं, इस घटना में अनिल रमोला 27 वर्षीय निवासी ब्रहमाघाट उत्तरकाशी घायल हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News