उत्तराखंड में बेकाबू रोडवेज बस क्रेन से टकराई, कई लोग घायल; गूंज उठी चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:39 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस सड़क पर खड़ी क्रेन से टकराई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही एक रोडवेज बस बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास सड़क किनारे खड़ी क्रेन से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए है। जिनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर है। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर बस और क्रेन को कब्जे में लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
