Almora: मोटर मार्ग का कार्य बंद होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश,अधिशासी अभियंता का घेराव कर दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 01:29 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा के पर्यटन क्षेत्र पापरशैली-भूल्यूड़ा मोटर मार्ग अधर पर लटकाने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इसमें ग्रामीणों ने जल्द सड़क बनाने की मांग की है। इसी के साथ ही आक्रोशित गांव के लोगों ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
दरअसल, भूल्यूड़ा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए पापरशैली-भूल्यूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बीते 3 साल पहले शुरू किया गया था। वहीं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि इन बीते सालों में वन भूमि, मुआवजा और आपत्तियों के चलते लंबे समय से सड़क का काम बंद हो गया है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसके अतिरिक्त गांव में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर व किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय ग्रामीणों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है।