अल्मोड़ाः मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में पद स्वीकृत करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 03:56 PM (IST)

अल्मोड़ाः मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने अल्मोड़ा में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शिखर तिराहे से चौघानपाटा तक जुलूस निकालते हुए स्वास्थ्य मंत्री व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 

कर्मचारियों का कहना है कि पद स्वीकृत नहीं होने के कारण उनका वेतन मिलने में देरी होती है। जिस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कर्मचारियों ने पद स्वीकृत नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कर्मचारियों की हड़ताल से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असर पड़ रहा है। अस्पताल के पर्ची काउंटर में तीन की जगह सिर्फ एक ही कर्मचारी बैठा। वहीं ओपीडी, साफ सफाई, ऑपरेशन, जांच, बिलिंग समेत अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। इसी के साथ मरीजों को शिफ्ट करने, साफ सफाई आदि कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News