पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद देहरादून में भी अलर्ट, सघन चेकिंग अभियान चलाया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:42 AM (IST)

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर यहां में भी अलर्ट कर जारी किया गया है और पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने यहां बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गों सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तथा अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर जांच का जायजा लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने—अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
बता दें कि मंगलवार दोपहर को पहलगाम के ऊपरी क्षेत्र बैसरन में स्थित घास के मैदानों और घने जंगलों में आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है।