हादसाः अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों में घुसा ट्रक, मौके पर चालक फरार; बाल-बाल बचे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:50 AM (IST)

ऊधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में स्थित पंतनगर में सोमवार देर रात हुए हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक सड़क किनारे बने घरों में घुस गया। इस घटना के बाद वाहन चालक ट्रक छोड़कर मौके पर फरार हो गया। वहीं, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते सोमवार रात पंतनगर में शांतिपुरी गेट के पास हुआ है। जहां एक ट्रक बगास भरकर लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी बीच शांतिपुरी गेट के पास पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों में घुस गया। फिलहाल इस हादसे के दौरान घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित है। लेकिन ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से मकान की दीवारों पर दरारें आ चुकी है। इस हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है।

बता दें कि इस हादसे में तारा सिंह पुत्र किशन सिंह के मकान में किचन की दीवार टूट गई है। साथ ही किचन का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, प्रदीप सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह के मकान में टक्कर लगने से दीवारों में दरारें आ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News