उत्तरकाशी में हादसाः 36 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:10 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र के औंगी गांव में रविवार देर शाम उस समय दर्दनाक हादसा हुआ। जब घास काटने जंगल में गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले से घबराई महिला भागने के दौरान फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 36 वर्षीय बिनीता राणा पत्नी सत्येन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम औंगी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि औंगी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भालू के देखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News