पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में चंपावत में निकाली गई अभिनंदन रैली, जीप में चढ़कर जनता का किया अभिवादन
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 09:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल रोकने हेतु कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में चंपावत में एक अभिनंदन रैली आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने खुली जीप में चढ़कर जनता का अभिवादन किया।
स्थानीय जीआइसी चौक से गोरलचौड़ मैदान तक निकली इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी भाग लिया। खुली जीप में जनता के अभिवादन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ अल्मोड़ा के लोकसभा सदस्य अजय टम्टा भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के कठोर नकल विरोधी कानून की पूरे देश में चर्चा हो रही है और इस कानून से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी नकल माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।
राज्य में एक के बाद एक कई भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं के खुलासे के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसमें अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले आरोपियों के लिए उम्रकैद से लेकर 10 लाख रुपए के जुर्माने तथा भविष्य में उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर करने तक के कड़े प्रावधान किए गए हैं।