बाल-बाल बचे यात्री! बदरीनाथ धाम में अनियंत्रित हुआ हेलीकॉप्टर
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:31 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में यात्रियों का हेलीकॉप्टर सोमवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर उड़ान भरते समय यात्रियों का हेलीकॉप्टर अचानक असंतुलित हो गया। इस दौरान पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ धाम में हेलीपैड पर हुई। यहां सोमवार को उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर अचानक असंतुलित हो गया। हेलीकॉप्टर के अचानक असंतुलित होने पर विमान में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे वहां खड़े अन्य वाहन से भी टकरा गए। लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पाया गया। गनीमत रही की सभी यात्री सुरक्षित है।
हेलीकॉप्टर थंबी एविएशन का बताया गया है। जो यात्रियों को लेकर फाटा से बदरीनाथ धाम तक पहुंचा था। वहां से उड़ान भरते समय अचानक असंतुलित हो गया था। फिलहाल, किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।