नैनीताल के चीना पीक में युवक गायब, दोस्तों के साथ आया था घूमने; खोजबीन जारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:48 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रुद्रपुर से घूमने आया एक युवक चीना पीक में अचानक गायब हो गया है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है। बुधवार सुबह तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि लड़का अपने पांच दोस्तों को साथ यहां घूमने आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नैनीताल के चीना पीक इलाके का है। जहां निवासी रुद्रपुर 12वीं का छात्र जयश कार्की अपने दोस्तों के साथ घूमने आया हुआ था। शाम को सभी दोस्त चीना पीक इलाके में घूमने के बाद वापिस लौट रहे थे। इसी बीच जयश कार्की दोस्तों में सब से आगे चल रहा था। लेकिन, जब गेट के पास पहुंचे तो युवक उन्हें नहीं मिला। लेकिन उसका नंबर भी नहीं लगा। मौके पर दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने छात्र की खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर से दोस्तों के साथ घूमने आया 12वीं का छात्र जयश कार्की चीना पीक में गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस छात्र की खोजबीन कर रही है।
