हरिद्वार में प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:26 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। वहीं, इस दौरान कारखाने में मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दरअसल, बीते रविवार को हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स के कारखाने में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि रविवार की छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी कारखाने में मौजूद नहीं थे। वहीं, मौके पर मौजूद 10-12 कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।
बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कंपनी के कर्मचारियों को भी वहां से बाहर निकाला गया। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है। फिलहाल, पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है।