देहरादून में हुई उच्च स्तरीय बैठक... इस अहम प्रस्ताव को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड शासन ने बागेश्वर के ऐतिहासिक झूला पुल के जीर्णोद्धार को मंजूरी दे दी है। इस 113 साल पुराने पुल का 180.63 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल ही में देहरादून में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। किसी अन्य मद से धनराशि उपलब्ध न होने के कारण इस कार्य के लिए 180.63 लाख रुपये की धनराशि 'मिसिंग लिंक फंड' से उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।

गौरतलब है कि सरयू नदी पर बना यह पुल नगर पालिका बागेश्वर का ऐतिहासिक पुल माना जाता है। यह 113 वर्ष पुराना एवं 51 मीटर स्पान का पुल है। इस पुल के जीर्णोद्धार की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। यह पुल स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों की आवाजाही का महत्वपूर्ण माध्यम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News