प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की High Level Meeting, बैठक में की ये अहम घोषणाएं
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:45 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देहरादून में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ( High Level Meeting) की। बैठक में पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अहम घोषणाएं की है। साथ ही राज्य में राहत और पुनर्वास कार्यों तथा आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। बैठक में उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।
देहरादून में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। इसी के साथ ही प्रदेश के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की। इस दौरान, प्रधानमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रु तथा घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की । पीएम मोदी ने हाल में आई बाढ़ तथा भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक मदद की भी घोषणा की ।
बैठक में प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र तथा लोगों को उससे उबरने में मदद के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाएं जाने की जरूरत पर बल दिया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों को दोबारा बनाना और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के जरिए राहत देना और पशुओं के लिए मिनी किट वितरित करने जैसे उपाय शामिल हैं ।
कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों के पुनर्निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत ' विशेष परियोजना' के अंतर्गत उन पात्र परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिनके मकान आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।
बता दें कि इस मानसून सीजन में उत्तरकाशी जिले में धराली—हर्षिल, चमोली के थराली, रुद्रप्रयाग के जखोली—बसुकेदार, बागेश्वर में कपकोट, पौड़ी में सैंजी जैसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भारी तबाही हुई है । ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं में 81 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि 94 अन्य लापता हैं । इन आपदाओं में 80 लोग घायल भी हुए हैं ।