प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, उच्च अधिकारियों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:36 PM (IST)

देहरादूनः देहरादूनः आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे है। यहां खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का एमआई 17 हेलिकॉप्टर से प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण रद्द हो गया है। पीएम मोदी उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में एक दिवसीय भ्रमण पर है। पीएम मोदी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके सहयोगी मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के चुनिंदा नेताओं ने पीएम का स्वागत किया है। वहीं, खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का एमआई 17 हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त क्षेत्रों के सर्वेक्षण का कार्यक्रम रद्द हो गया है। 

इस दौरान हवाई अड्डे पर बने राज्य अतिथि गृह में चुनिंदा आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनका दर्द जानेंगे। इसके लिए 22 प्रभावितों को उनसे मिलवाने के लिए देहरादून बुलाया गया है। इनमें पौड़ी के तीन, रुद्रप्रयाग के चार, चमोली के पांच और उत्तरकाशी के 10 प्रभावित शामिल हैं।

प्रभावितों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री से पुनर्वास व आजीविका के स्रोतों की पुनर्स्थापना की मांग करेंगे। पहली बार इस अतिथि गृह तक आने, जाने के लिए नया रास्ता बनाया गया है। इसके पास ही एक विशाल पंडाल बनाया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आपदा प्रभावितों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News