पौड़ी में दिल दहला देने वाला हादसा,गहरी खाई में गिरी कार... पति-पत्नी समेत बेटे की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 08:33 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, दिल्ली से वापिस लौटते समय एक कार सतपुली इलाके के समीप गहरी खाई में गिर गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला।
दरअसल, यह सड़क हादसा यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार को हुआ। जहां एक परिवार की कार गहरी खाई में जा गिरी। वहीं, इस हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। यह हादसा इतना भयानक था कि पति-पत्नी व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर तीनों लोगों के शव को रोप और स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी उम्र 57 वर्ष, चंपा देवी पत्नी विनोद सिंह और गौरव पुत्र विनोद सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई। बताया गया कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। वहीं, राजस्व उप निरीक्षक अमित ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।