कर्ज में डूबे उत्तराखंड के एक परिवार ने उठाया खौफनाक कदम! कार में मिले 7 लोगों के शव; इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 09:16 AM (IST)

पंचकूला/देहरादूनः उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना पंचकुला में हुई है। जहां देहरादून से परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आया था। इसके बाद घर वापिस लौटते समय कार में ही परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया। कर्ज में डूबने के चलते उन्होंने आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पंचकूला के सेक्टर-27 में हुई है। जहां सोमवार को सड़क किनारे खड़ी एक कार में एक ही परिवार के सात लोगों के शव बरामद किए गए। बताया गया कि कार देहरादून के नंबर की है। कार में मृतकों में दंपती, तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। मौके पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें परिवार ने कर्ज में डूबने की बात लिखी थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और कार को कब्जे में लिया। इसके बाद शवों को पंचकूला के निजी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के आदेश दिए गए हैं।
मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल और अन्य परिवार के ही सदस्यों के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।