गंगा के जलस्तर में हो सकती है वृद्धि! उत्तराखंड पुलिस ने कहा-गंगा घाटों से दूर रहें लोग
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 04:44 PM (IST)

उत्तराखंडः उत्तराखंड पुलिस ने गंगा नदी के तट पर एहतियाती घोषणाएं की हैं। जिसमें लोगों से गंगा घाटों से दूर रहने का अनुरोध किया है। क्योंकि श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 339.50 मीटर को पार कर 339.52 मीटर तक पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है। वहीं, हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293.00 मीटर को पार कर 293.25 मीटर तक पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को टिहरी और श्रीनगर डैम से गंगा में अतिरिक्त जल छोड़ा गया है। जिससे गंगा घाटों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।
वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से गंगा घाटों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। साथ ही जल पुलिस के जवानों को घाटों पर तैनात किया गया है।