रेस्टोरेंट के पास मिला गोवंश के बच्चे का सिर ! सीसीटीवी फुटेज में चौंकाने वाला खुलासा; ये सच्चाई आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:25 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक रेस्टोरेंट के पास एक पशु के बच्चे का अवशेष मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया और शरारती तत्वों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ कर स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया । हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया ।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को बरेली रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के रेस्टोरेंट के बाहर एक पशु के बच्चे का सिर मिला । सोशल मीडिया के जरिए यह खबर आग की तरह फैली और कुछ ही देर में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े करीब दो दर्जन लोग रेस्टोरेंट के बाहर पहुंच गए और कथित तौर पर पथराव करने लगे। रेस्टोरेंट के मालिक को आनन—फानन में उसे बंद करना पड़ा । सूचना मिलते ही नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए । पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया । आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई जिसमें एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष उठाकर लाता हुआ नजर आया।

स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी इसके पीछे किसी प्रकार की आपराधिक या सांप्रदायिक मंशा का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित संगठनों को इसकी जानकारी दी और हालात नियंत्रण में किए । पुलिस ने बताया कि पशु अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने बताया कि कानून—व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । शहर में चार क्षेत्र अधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस राज्य मुख्यालय से भी अतिरिक्त बल और अर्ध सैनिक बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है । उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान हेतु वीडियो फुटेज देखे जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा, सोशल मीडिया निगरानी तंत्र भी सक्रिय कर दिया गया है और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है । पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News