देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:07 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सूत्रों के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के दौरान इंजन में से तेल का रिसाव होना शुरू हो गया था। बताया गया कि सुखोई विमान ने बरेली से उड़ान भरी थी। वहीं, विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान की आपातकालीन लैंडिंग की गई। दरअसल, विमान के उड़ान भरने के दौरान इंजन में से तेल का रिसाव होना शुरू हो गया था। इसके चलते पायलट ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर विमान को उतारा है। बता दें कि विमान ने सोमवार को बरेली से उड़ान भरी थी।
