उत्तरकाशी में भीषण आग में सात मकानों समेत 5 दुकानें जलकर राख, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:28 PM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार की रात में 7 मकानों सहित 5 दुकानें जलकर राख हो गई है। इस घटना में लोगों ने अपने घरों से भागकर जान बचाई। वहीं, इस घटना के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल,उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में आग लगने से 7 मकान और पांच दुकानें जलकर राख हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार पुराने बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि के बाद दो बजे भीषण आग लग गई। इस दौरान आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन इस भीषण आग में 7 मकान और पांच दुकानें जलकर राख हो गए। बताया गया कि इस घटना के दौरान लोगों ने घर से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, समय पर फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
बता दें कि इस आगजनी की घटना के तुरंत बाद पुलिस, होमगार्ड व आईआरबी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। वहीं, पुलिस द्वारा आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।