उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, IOA ने लगाई अंतिम मुहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 12:03 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। बता दें कि खेल की तिथियों पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अंतिम मुहर लगा दी है। वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसकी जानकारी दी है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अंतिम मुहर लगा दी है। बताया गया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के मध्य राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। रेखा आर्य ने कहा कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने चीन में होने वाले एशियाई विंटर गेम्स को देखते हुए उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की तिथि में फेरबदल का अनुरोध किया था। लेकिन, राज्य में आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में होने से प्रदेश सरकार ने इसमें असमर्थता जता दी थी। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा को इस बारे में पत्र भेजा था। इसके बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अब उत्तराखंड में तय तिथियों पर ही राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराने को सहमति दे दी।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जाहिर की है। वहीं, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाली इन गेम्स की तैयारियों को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। साथ ही कहा कि यह आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है।