38th National Games: ओलंपिक विजेता सरबजोत फाइनल में पहुंचे... उत्तराखंड की शूटिंग रेंज की जमकर की तारीफ

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:56 PM (IST)

38th National Games: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया है। देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शूटिंग प्रतियोगिता की 10 मीटर रेंज के क्वालीफाइंग राउंड में देशभर के निशानेबाजों ने अपना हुनर दिखाया। वहीं, ओलंपियन सरबजोत सिंह (हरियाणा) ने भी फाइनल में जगह पक्की की। साथ ही इस मौके पर सरबजोत सिंह उत्तराखंड की शूटिंग रेंज की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए है।

Olympian Sarabjot said- there is no such shooting range anywhere in the country National Games Uttarakhand

आपको बता दें कि सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज खिलाड़ी दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल खेलेंगे। सरबजोत ने कहा कि देहरादून में बनी शूटिंग रेंज की तरह की रेंज उन्होंने देश में कहीं नहीं देखी। जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी। उन्होंने कहा, शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है। उत्तराखंड से भी अच्छी संभावनाएं हैं।

फाइनल में पहुंचे ओलंपिक विजेता सरबजोत, उत्तराखंड की शूटिंग रेंज को बताया सबसे बेस्ट

सरबजोत सिंह ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है। मगर वह बहुत सामान्य ढंग से अपनी जिंदगी को जीते हैं। वहीं, मैच खत्म होने के बाद भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत अर्श ठाकुर और उन्नति भी सरबजोत से मिलकर उत्साहित नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News