पौड़ी में पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में 388 अभ्यर्थी हुए शामिल, 309 को मिली सफलता

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:17 AM (IST)

पौड़ी गढ़वाल/देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को पौड़ी जनपद में कुल 388 अभ्यर्थी शामिल हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने यह जानकारी दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद पौड़ी में 24 फरवरी से पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा संचालित है। जो आगामी चार मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3707 पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती के तीसरे दिन कुल 500 अभ्यर्थियों में से मात्र 388 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि 112 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। सिंह ने बताया कि उपस्थित अभ्यर्थियों में से कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या 309 तथा 79 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिसमें शारीरिक नाप जोख में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 33, शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 43, कुल दो अभ्यर्थियों द्वारा दंड बैठक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात, स्वयं का स्वास्थ्य खराब बता कर अंतिम प्रतियोगिता दौड़ में प्रतिभाग नहीं किया गया।

लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एक अभ्यर्थी लंबी कूद के दौरान चोटिल हो गया। जिस कारण वह आगे प्रतिभाग नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की नियमानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News