पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसाः कार के खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 08:48 AM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार गोसाईं ने बताया कि दुर्घटना के शिकार लोग नीलकंठ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News