Uttarakhand News... देहरादून में नवरात्रों के दौरान कुट्टू का आटा खाना से 100 लोगों की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:23 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में नवरात्रों के दौरान कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। जिन्हें कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।  

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में नवरात्रों के व्रत वाला आटा खाने के बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं, इन लोगों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इन लोगों का इलाज चल रहा है।
   
चिकित्सकों के मुताबिक नवरात्रों में कुट्टू के पकवान का सेवन करने से लोगों को फ़ूड पॉइज़निंग हुई है। वहीं, एसएसपी देहरादून ने लोगों से की अपील करते हुए कहा कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली इलाके से खरीदा कुट्टू का आटा जांच के बाद ही सेवन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News