देहरादूनः कोरोनेशन अस्पताल में पहुंचे CM धामी, कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े लोगों का जाना हाल

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में नवरात्रों के मौके पर दुखद खबर सामने आ रही है। जहां व्रत के दौरान कुट्टू के आटे के बने पकवान खाने से करीब 100 लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है। जिन्हें इलाज हेतु कोरोनेशन और दून अस्पताल भर्ती करवाया गया है। वहीं, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जाना।

आपको बता दें कि नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है। इसी बीच विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है। करीब 100 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान के गोदामों की जांच की, जिनसे यह आटा विभिन्न दुकानों तक पहुंचा था।

ये दुकानें कुट्टू का आटा बेच रही थीं:--

➡️ अग्रवाल ट्रेड स्टोर, दीपनगर
➡️ लक्ष्मी स्टोर, बंजारावाला
➡️ संजय स्टोर, करनपुर
➡️ शर्मा स्टोर, रायपुर
➡️ अग्रवाल ट्रेडर्स, केदारपुरम, MDDA कॉलोनी
➡️ कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट

पुलिस ने इन दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त कर लिया है और जांच जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई हो। कोरोनेशन हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर है और बीमार मरीजों को हरसंभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

दून पुलिस ने जनहित में जारी की ये अपील
पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है। कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें। कहा कि कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News