देहरादून के बाद हरिद्वार में भी कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार, 60 से अधिक मरीज आए सामने
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:58 PM (IST)

हरिद्वारः नवरात्रि व्रत में कुट्टू का आटा खाने से देहरादून के बाद अब हरिद्वार में भी कई लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली है। इस दौरान बीमार लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि हरिद्वार जनपद के लक्सर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से कुट्टू का आटा खाने से प्रभावित लोग अस्पताल पहुंच रहे है। अब तक 60 से अधिक मरीज सामने आए है। सूत्रों की मानें तो कुट्टू के आटे को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही बताई जा रही है।
वहीं, हरिद्वार में 2 साल पहले भी लोग ऐसी घटना का शिकार हो चुके है।